24 घंटों में पकड़ा गया जिया को 16 तक रिमांड
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। करीब 14 तोला सोना चोरी के मामले का पर्दाफाश शिवाजी नगर पुलिस ने किया है। इस मामले को पुलिस ने महज 24 घंटों में सुलझाते हुए आरोपी सहित चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। इस मामले में सीसीटीवी (CCTV) की मदद से शिवाजीनगर पुलिस ने भादवी की धरा 454,380 के तहत जियाहुर्रहमान शफीक अहमद अंसारी उर्फ जिया को गिरफ्तार किया है।
शिवाजी नगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अर्जुन रजाने के अनुसार ने अनुसार मोहम्मद नौशाद मो. नईम खान (48 ) ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी रजाने ने एक विशेष टीम का गठन किया।
इस टीम में पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) जब्बार ताम्बोली के मार्गदर्शन में डिटेक्शन विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन कदम, नवनाथ काले के नेतृत्व मे प्रशांत कांबले, प्रवीण शिंदे, दशरथ राणे, किरण मोरे, राहुल खिलारे, गणेश कुम्भार, महेश धरे और पाठककाडु को शामिल किया गया। रजने की टीम ने महज 24 घंटो के अंदर आरोपी सहित चोरी का सोना भी बरामद कर लिया।
गौरतलब है कि रजाने की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपने मुखबिरों को हाई अलर्ट किया था। साथ ही सीसीटीवी कैमरो के फोटेज भी खंघाले जा रहे थे।
इस दरमियान एक संदिग्ध युवक पर पड़ी, उसके बाद पुलिस ने मुखबिरों की निशनदेही पर जियाहुर्रहमान शफीक अहमद अंसारी (30) को भादवी की धरा 454 ,380 के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां न्यायधीश ने 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
252 total views, 1 views today