अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर से बाबा भोले भंडारी की बारात ढोल-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई।
जानकारी के अनुसार शिवरात्रि पर सोनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष अजय साह, हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष विनोद सम्राट, सचिव विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह, सदस्य कृष्णा प्रसाद, समाज सेवी नकुल सिंह, राजीव मुनमुन, लाल बाबू कुशवाहा, राजेश राज, सुनील कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए। शिव बारात को मंदिर के मुख्य अर्चक अचार्य सुशील चंद्र शास्त्री ने पूजा -अर्चना कर प्रस्थान कराया।बारात में शामिल श्रद्धालुओं ने बाबा हरिहरनाथ की जय जयकार की। जय शिव, जय शिव से पूरा सोनपुर का इलाका गुंजायमान हो उठा।
शिव बारात के दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर हरिहरनाथ थानाध्यक्ष स्वर्ण सुप्रिया, सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन शामिल रहे। वहीं बारात को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बारात में शिव-पार्वती, सांप, बिच्छू, विष्णु, ब्रह्मा, देव, दानव मंडली, वानर सेना की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा। शिव बारात हरिहर नाथ मंदिर से निकलकर सोनपुर गांव से होते हुए रजिस्ट्री बाजार, बरबट्टा बाजार, स्टेशन गेट, गोला बाजार, गौतम चौक होते हुए लालु चौक तक गया।
इसके बाद वापस लौट कर नखास क्षेत्र में विधिवत समापन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर झांकी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद रात्रि मे विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस बार के शिव बारात का खास बात यह रहा कि डीजे नही बजा और अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस सहित पुलिस बल बड़ी तादाद मे शामिल रहे।
116 total views, 1 views today