प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर 8 मार्च को बोकारो जिला के हद में पूरे पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों में पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिवालयों में भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना की गई।
जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के पेटरवार, बुंडू, ओरदाना, कोह, अरजूआ, चांदो, खेतको, चांपी, अंगवाली, छपरडीह, बेहरागोड़ा, झुझकों, चलकरी आदि गांव में स्थित शिव मंदिरो में प्रातः से देर शाम तक व्रतधारियों द्वारा पूजा करते देखा गया।
बताया जाता है कि महा शिवरात्रि के अवसर पर पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित मंडपवारी चौक पर श्रद्धालुओं द्वारा खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया। देर रात को आचार्य प्रफुल्य चटर्जी द्वारा कई श्रद्धालु युवकों के साथ शिव-पार्वती की श्रृंगार पूजा की गई। चलकरी में गोवर्धन बनर्जी, छपरडीह खांजो-दामोदर संगम तट स्थित शिवालय में गौर बाबा ने विधिवत पूजा कराए।
163 total views, 2 views today