हरिहरनाथ मंदिर में हरि (विष्णु) की उपस्थिति में हर (शिव) को लगा हल्दी का उबटन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित होनेवाले शिव विवाह की पूर्व संध्या पर 25 फरवरी की संध्याकालीन बेला में सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर स्थित पौराणिक बाबा हरिहरनाथ मंदिर के गर्भगृह में भक्तजनों द्वारा हल्दी-पूजा का रस्म अदायगी किया गया।
इस मौके पर भगवान श्रीहरि (विष्णु) की उपस्थिति में भगवान शिव के विग्रह पर मंदिर के मुख्य अर्चक सुशील चंद्र शास्त्री, सदानंद तिवारी, पवन जी शास्त्री, भुटकुन बाबा, राहुल बाबा एवं सारण के एसपी डॉ आशीष कुमार ने हल्दी चढाने का रस्म पूरा किया। धर्म शास्त्रों में विवाह से पूर्व हल्दी रस्म उबटन लगाने की शुभ परंपरा है।
हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति द्वारा आयोजित इस हल्दी रस्म समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला व पुरुषों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी। इस अवसर पर सारण एसएसपी डॉ आशीष कुमार को प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह और मंदिर प्रबंध समिति उपाध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट द्वारा अंग-वस्त्र और मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मौके पर सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर, मंदिर न्यास के सचिव विजय सिंह (लल्ला जी), हरिहरनाथ थानाध्यक्ष स्वर्णा सुप्रिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
43 total views, 43 views today