प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। शिवसेना का 55वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ वाशीनाका (Vashinaka) स्थित शंकर देवल शाखा में मनाया गया। इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज और मा. बाला साहेब ठाकरे के चित्र पर माला व पुष्प अर्पित की गई। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 155 शाखा के सामने भगवा फहराया कर खुशी का इजहार किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिवसेना (Shivcena) की महिला एवं पुरूष कार्यकर्ता मौजूद थे। इनमें शाखा प्रमुख संजय राठौड, रिता ताई वाघ, संजय नटे, एशोक माहुलकर, रूविमणी ताई भोसले, संध्या ताई सावंत, छाया हमिदानी, निलेश गवली, किरण लोहार, सचिन भोसले आदि गणमान्य मौजूद थे।
349 total views, 1 views today