मुश्ताक खान/मुंबई। सोमवार 17 मई को आई भयंकर तौकते तूफान के तांडव के दौरान शिवसैनिकों का जत्था भारी भरखंम पेड़ से दबे एक टैंपो सहित उसके चालक की जान बचाई। भयंकर तूफ़ान के दौरान दिन भर तेज हवा के साथ झमा झम बारिश होती रही। यह वाकया अंधेरी पूर्व, मरोल के चिम्मन पाडा स्थित रूबी कोच रोड का है। इत्तेफाक से शिवसैनिकों का एक दाल जनता की सेवा में निकल था।
चश्मदीदों के अनुसार टैंपो पर पेड़ के गिरते ही। शिवसैनिकों ने तत्काल वहां पहुंचकर टैंपो के चालक को सही सलामत बाहर निकाल लिया। इसके बाद शिवसैनिकों ने अग्निशमन दल से फोन पर सम्पर्क साधने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं लगा। उसके बाद पूर्व शाखा प्रमुख भरत पिसाल से संपर्क कर कर इस घटना की जानकारी दी। यहां पिसल ने शिवसैनिकों का दल को मरोल के अग्निशमन विभाग के कार्यालय में जाने की बात कही। पिसाल के कहने पर घटना स्थल पर मौजूद सभी शिवसैनक वहां गए । इसके बाद अग्निशमन दल के कर्मचारियों की मदद से भारी भरखंम पेड़ को काट- काट कर हटाया गया। पेड़ गिजने से घंटो रूबी कोच रोड जाम रहा। जिसे शिवसैनिक और अग्निशमन के जवानों की मदद चालू किया जा सका। शिवसैनिकों के दल में मोहन कांगड़े, प्रवीण ताम्हणकर, संतोष पांडे, उमेश पवार के आलावा अग्निशमन के जवानों ने काफी चुस्ती दिखाई और सभी ने मिलकर झाड़ को काटकर टैंपो को बाहर निकाल दिया। यह जानकारी जनहित विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राय (International Director Vijay Roy) ने सवांददाता से साझा किया।
598 total views, 1 views today