सैकड़ों श्रद्धालु स्त्री – पुरूष कलश यात्रा में हुए शामिल
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा एक नंबर स्थित अस्पताल (Hospital) कॉलोनी के समीप हनुमान मंदिर से सटे नव निर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय “साम्बसदा शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ” का शुभारंभ किया गया।
यज्ञारंभ 7 जून की सुबह कलश यात्रा के साथ आरंभ किया गया। कलश यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु स्त्री पुरुषों ने भाग लिया। स्थानीय कोनार नदी से कलश भरकर गाजे बाजे के साथ श्रद्धालूगण कलश में जल्दी भरकर यज्ञ स्थल पहुंचे।
जानकारी के अनुसार 7 से 11 जून तक चलनेवाले इस यज्ञ में हवन, कीर्तन तथा प्रवचन का आयोजन किया जायेगा। वहीं 11 जून को यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर आम जनों के लिए विशाल भंडारे की व्यवस्था यज्ञ समिति की ओर से की गई है। यज्ञ में प्रतिदिन रात्री 7 बजे से कथा प्रवचन का कार्यक्रम यज्ञांत तक चलता रहेगा।
प्रवचन के लिए मुख्य वक्ता के रूप में गोला घाट देव धाम अयोध्या से अनुराधा सरस्वती पधारीं हुईं हैं। उन्हीं के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। जबकि यज्ञ पूजन कराने के लिए बतौर मुख्य आचार्य डॉ आशुतोष तिवारी सह लालू दत्त पाठक एवं रमेश तिवारी का आगमन अयोध्या से हो चुका है।
बताया जाता है कि स्थानीय सहयोगी ब्राह्मणों में रघु नन्दन झा, मंदिर के पुजारी मुकेश पांडेय उर्फ बंटी पांडेय, अनिल पांडेय, गुप्तेश्वर पांडेय, रवि पांडेय, सोनू पांडेय यज्ञ में अपना योगदान दे रहे हैं। जबकि मुख्य यजमान में अनिल चौधरी उनकी धर्म पत्नी उर्मिला चौधरी तथा नवीन कुमार सिन्हा उनकी धर्म पत्नी लक्ष्मी सिन्हा शामिल है।
आयोजित यज्ञ समिति के अध्यक्ष सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी, सचिव बेरमो प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा, सहायक कोषाध्यक्ष मौरिस पिन्टू, संरक्षक भाजपा (BJP) नेतृत्व कान्ति सिंह, समाजसेवी दशरथ महतो, उगन गोप, सहयोगी में मनोज तिवारी, बालदेव गोप, आदि।
अशोक कुमार, केदारनाथ, राजेश यादव, खीरू यादव, तपेश्वर चौहान, विजय यादव, विकास सिंह, आनन्द प्रसाद, मोनू कुमार, राकेश सिंह, संतोष सिंह, राहुल पांडेय, विनोद यादव, जय प्रकाश, धीरेन्द्र वैद्य, फंटूश चौबे आदि शामिल है। मौके पर बोडिया दक्षिणी पंचायत के मुखिया तरूलता देवी, पंचायत समिति सदस्य बैजू कुमार व पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद शामिल थे।
179 total views, 1 views today