झलकियों के साथ 28 स्थानों से 1051 कलश यात्रा में निकलेगी शिव बारात की झांकी

ग्लोबल-20 के प्रवासी भारतीय भी वर्चुअल देगे सांस्कृतिक प्रस्तुती-डाॅ संजीव

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बिहार की राजधानी पटना में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रीश्री महा शिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के द्वारा पटना के विभिन्न 28 स्थानों से शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इन सभी शोभा यात्राओं का भव्य अभिनंदन पटना के बेली रोड स्थित खाजपुरा शिव मंदिर के पास भव्य मंच बनाकर किया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए डाॅ संजीव चौरसिया ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर ग्लोबल-20 (G-20) के प्रवासी भारतीय भी वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुती दे सकेंगे।
गौरतलब हो कि इस महोत्सव की तैयारी को लेकर शिव मंदिर खाजपुरा के पास मंच की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

खाजपुरा स्थित शिव मंदिर को भी एलईडी लाईट एवं जगमग रौशनी से सजा दिया गया है। गंगा आरती की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। मंच के चारों तरफ शिवरात्रि का झंडा पटा हुआ है। साथ ही नगर के मुख्य चैराहों पर भी होर्डिंग एवं झंडा पटा पड़ा है। इस बार भी इन झांकियों में 1051 महिलाए कलश में गंगा का जल लेकर इन झांकियों में शामिल होगी।

ज्ञात हो कि इन झांकियों में बिहार के अलावा दूसरे राज्य के कलाकारों जैसे बनारस, कोलकाता, रांची, हजारीबाग, प्रयागराज, वर्द्धमान आदि विभिन्न झांकियों की प्रस्तुती के साथ शामिल होगें।

बताया जाता है कि इस बार भी गंगा आरती इस महोत्सव का मुख्य आर्कषण का केन्द्र होगा। इस गंगा आरती में काशी, प्रयागराज, उज्जैन बिहार के सिमरीया, दरभंगा, बक्सर के पुजारी शामिल होगें। मंच की तैयारी में महाशिवरात्रि कमिटि के प्रभात कुमार सिन्हा, विवेक सिन्हा, पंकज कुमार, पुनिल कुमार, गुंजन कुमार आदि लगे हैं।

 127 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *