प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। मैट्रिक बोर्ड सत्र 2021-22 का परीक्षा परिणाम पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर का शत प्रतिशत रहा। जबकि उच्च विद्यालय अंगवाली का परिणाम 94 प्रतिशत रहा।
छात्रों की शत प्रतिशत सफलता को लेकर 22 जून को सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सजल कुमार मैती ने बताया कि यहां कुल 13 छात्र, छात्राओं द्वारा परीक्षा गया दिया था, जिसमे नौ प्रथम श्रेणी एवं चार द्वितीय श्रेणी उतीर्ण हुये।
उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्रा नेहा कुमारी ने 427 अंक यानि 85.40 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर विद्यालय टॉपर रहीं। वहीं 417 मार्क्स यानि 83.40 प्रतिशत अंक लाने वाली बबीता कुमारी द्वितीय स्थान एवं 393 यानि 78.60 प्रतिशत मार्क्स लाने वाली प्रिंसी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।
जानकारी के अनुसार उच्च विद्यालय अंगवाली का परिणाम 94 प्रतिशत रहा है। परीक्षा में शामिल हुए 180 विद्यार्थी, जिसमे 93 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 64 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी तथा 11 छात्रों ने तृतीय श्रेणी से पास होकर सफलता हासिल किया।
उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयदेव नाथ के अनुसार विद्यालय में प्रथम लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय सुमन कुमारी तथा तृतीय प्रियांसु नायक रहे। विद्यालय परिवार ने उत्तीर्ण छात्र, छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
285 total views, 1 views today