तीनों अब नेशनल लेबल पर विखेरेंगे अपनी प्रतिभा का जलवा
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में रस्सेल प्लस टू उच्च विधालय जगन्नाथपुर की दो छात्रा शिमला पिंगुवा व सूर्यमनी सिंकु राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड टीम का हिस्सा बनकर भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है।
उक्त जानकारी 21 अप्रैल को विधालय के प्रभारी प्राचार्या सुषमा जोंको ने देर संध्या दी। उन्होंने बताया कि शिमला पिंगुवा पिता निलाम्बर पिंगुवा कुमारडुंगी प्रखंड के कुंटियाधर के बारुसाई की रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा है। जबकि सूर्यमनी सिंकू पिता हरिनाथ सिंकू हाटगम्हरिया प्रखंड के सिरिंगसिया नुरदा की रहने वाली है।
बताया कि शिमला पिंगुवा ने 68वां राष्टीय विधालय खेलकुद कुश्ती प्रतिययोगिता में 61 किलो भार वर्ग व सूर्यमनी सिंकू ने 65 किलो भार वर्ग उठा कर राष्टीय स्तर में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने के लिए दिल्ली रवाना हो गये है। दोनो छात्रा राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के दिल्ली रवाना होने के दौरान विद्यालय के प्राचार्य जोंकों एवं वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार तिवारी, सभी शिक्षकगण और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिये। दोनों छात्रा के प्रशिक्षक ईशा गुप्ता कोडरमा एवं टीम प्रबंधक सुमन कुमारी धनबाद भी साथ गयी है।
इधर झारखंड की राजधानी रांची में विगत दिनों हुई झारखंड स्टेट क्लासिक पावरलिफ्टिंग एंड बेंचप्रेस प्रतियोगिता में जगन्नाथपुर के कमरान अंसारी ने 52.9 किलो वर्ग (202.5) किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता है। इसकी जानकारी जगन्नाथपुर मौलानजर रहिवासी समाजसेवी सह झारखंड आन्दोलनकारी नवाज हुसैन ने दी। उन्होंने बताया कि कमरान अंसारी का नेशनल लेबल में चयन हो चुका है। कमरान जगन्नाथपुर का चमकता सितारा है और अब वह देश भर में दमखम दिखायेगा। कमरान शम्मीउल्लाह अंसारी का पुत्र है। नवाज हुसैन ने कमरान को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
29 total views, 14 views today