शेल्टर होम और भोजन बैंक का भुसाड़ में शुभारंभ

कोई भी भूखा और बेघर न हो, हम अपना हाथ उनके लिए बढ़ाएं-बिशप थियोडोर

यह शेल्टर होम पलामू प्रमंडल वासियों के लिए बेहतर साबित होगी-बंधू तिर्की

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के भुसाड़ गांव में 30 मई को गरीब और बेघर रहिवासियों के लिए शेल्टर होम स्ट्रीट प्रोविडेंस ट्रस्ट गोवा के साथ मिल कर डाल्टनगंज कैथोलिक धर्मप्रांत ने इसकी शुरुआत की।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत आर्च बिशप फिलीक्स टोप्पो, राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री बंधू तिर्की, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से शेल्टर होम और भोजन बैंक का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिलवंती कुमारी कर रही थी।

डाल्टनगंज के बिशप थियोडोर ने कार्यक्रम के शुरुआत में सभी का स्वागत किया एवं सेल्टर होम के उद्देश्य को बताया। बिशप ने कहा कि यह घर उन सभी के लिए है जिनका कोई नहीं है। जो बेघर सड़कों या यहां वहां भटकते रहते हैं। इस घर में उन सभी को रखा जायेगा। साथ हीं उन्हें मुप्त में सेवा की जाएगी। यहां खाद्य बैंक का भी उद्घघाटन किया गया।

बिशप थियोडोर ने कहा कि खाद्य बैंक का मतलब है यह जो फ्रीज है। इसमें जो अच्छा भोजन है। जो बर्बाद हो जाता है, को ला कर डाला जाएगा। जिसका प्रयोग शेल्टर होम के रहिवासी करेंगे। बिशप ने यह भी कहा कि आज हम सभी को गरीब और बेघर जनों के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है।

आज यदि सभी चाहें तो कोई भूखा नहीं सोएगा, क्योंकि कितना अच्छा भोजन रोज बर्बाद होता है। आए हम इन्हें न फेकें। क्योंकि यह भी किसी का पेट भर सकता है। उन्होंने मनिका विधायक के इस महान कार्य के लिए धन्यवाद एवं प्रोत्साहन दी।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की तथा विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह जो घर का उद्घाटन कर रहे हैं। यह लातेहार जिला के लिए ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि आज जब हम समाज में देखते हैं सभी सिमटते जा रहे हैं। कोई दूसरे को ध्यान नही दे रहे हैं। ऐसे समय में यह कदम उठाना बहुत ही अच्छा है। इससे आम रहिवासियों में जागरूकता बड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम भोजन को बर्बाद न करें।

राँची माह धर्मप्रांत के आर्च बिशप फिलिक्स टोप्पो एसजे ने सभी को आर्शीवाद दिया एवं कहा की ईश्वर हम सभी को कुछ न कुछ प्रेरणा देता है। हम लोगों की सेवा में अपना योगदान दें। आए जो हमे गुण मिले हैं न केवल वचन से और कर्म से भी जरूरतमंदो की सेवा करें।
अंत में कृषि विकास केंद्र भुसाढ़ के मैनेजर फादर प्रदीप पन्ना ने सभी उपस्थित गणमान्य जनों को धन्यवाद दिया एवं सभी मुख्य अतिथि को सप्लिन के रूप में पौध दिया गया।

मौके पर बिशप थियोडोर के साथ रांची माहधर्मप्रांत के आर्च बिशप फिलिक्स टोप्पो एसजे, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, लातेहार कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, रंजीता एक्का, फुलजेंसिया बेक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, सेवादल जिलाध्यक्ष बाबर खान, आदि।

सुमन सोरेन, सीरील टोप्पो, द्वारीका ठाकुर, अनिल लकड़ा, सामाज विकास संस्था के निदेशक फादर अलफाॉस बाख्ला, प्रखंड के सभी मुख्य गण बिशप सेक्रेटरी, फादर अमरदीप केरकेट्टा, फादर संजय गिद्ध, फादर प्रदीप बाख्ला, फादर एमानवेल केरकेट्टा, फादर सह ख्रीस्त राजा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक जोसेफ एक्का, फादर जोएफ फंथलाडी, फादर वाल्टर हेमरोम, आदि।

फादर ज्ञानचंद प्रसाद, लातेहार संजेबियर स्कूल के प्रधानाध्यापक हाबील कुजूर, फादर सुमन मिंज, फादर असीत, सिस्टर सुशीला, सिस्टर अन्ना, सुशीला सोरेन, सुचीता, अनीता कुमारी, अर्पित मिंज, नितू तिर्की, सीमा कुजूर, अर्पन मिंज समेत विभिन्न जगहों से आए पुरोहितगण, धर्मबहने चंदवा प्रखंड के आम रहिवासी उपस्थित थे।

 161 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *