पीएचईडी विभाग ने 22 महीना पूर्व लगाया था ताला
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद द्वारा बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नया रोड स्थित पीएचईडी विभाग (PHD department) के बड़ा बाबू के आवास परिसर पर बनाए गए शेड को हटा लिया गया। सांसद को सीसीएल ढोरी एरिया द्वारा सेंट्रल कॉलोनी मकोली में दिए गए आवास पर सामान को ले जाया गया है।
उल्लेखनीय है कि 22 महीना पूर्व पीएचईडी के बड़ा बाबू के आवास को मॉडिफाई भी कराया गया था। उसके विभाग द्वारा गेट में ताला लगाया गया था। जहां पर शेड लगवाया गया था। जिस पर विवाद होने के बाद सांसद ने अघोषित रूप से उक्त आवास को छोड़ दिया। अब सांसद सेंट्रल कॉलोनी स्थित अपने नए आवास पर जनता दरबार लगाना शुरु कर दिए हैं।
277 total views, 1 views today