SSDV विद्यालय को ‘बेस्ट स्कूल 2024-25’ की ट्रॉफी से सम्मानित

शिक्षक निरीक्षक मुंबई उत्तर विभाग की विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न

मुश्ताक खान/मुंबई। एम पश्चिम वार्ड के विज्ञान प्रदर्शनी में श्री सनातन धर्म विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का परिचय देते हुए उत्कृष्ट भूमिका निभाई। चेंबूर स्थित विनोद शुक्ला हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज में शिक्षक निरीक्षक बृहन्मुंबई मुंबई उत्तर विभाग द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी (2024-25) में 39 विद्यालयों ने 188 प्रकल्प प्रस्तुत किए गए, जिसमें एसएचडीवी विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने विज्ञान मंडल, शैक्षणिक साहित्य, विज्ञान प्रकल्प, नेचर क्लब जैसी 9 श्रेणियों में भाग लिया और 7 पुरस्कार जीते। इसके अलावा नृत्य, समूह गीत, एकल अभिनय, भाषण, निबंध वक्तृत्व स्पर्धा, लेझिम आदि में कुल 13 व विज्ञान से संबंधित विभिन्न स्पर्धाएं निबंध, विज्ञापन, अभिवाचन, प्रश्नमंजुषा जैसी प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने अपनी रचनात्मकता, कुशलता का परिचय देते हुए कुल 13 पुरस्कार हांसिल किये।

उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए एसएचडीवी विद्यालय को ‘बेस्ट स्कूल 2024-25’ की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। यह SSDV के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह 14वीं बार है जब इस विद्यालय को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है। छात्रों की सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सम्मानित सदस्यों के प्रोत्साहन और विशेष तौर पर संस्था के महासचिव उपदेश कुमार शर्मा के प्रेरणादायक नेतृत्व और मार्गदर्शन को जाता है। साथ ही, प्रधानाचार्या श्रीमती सविता सोना सरिया का सकारात्मक सहयोग व सुझाव और शिक्षकों का कौशल्य तथा उनकी मेहनत इस सफलता में अहम भूमिका निभाता है।

श्री सनातन धर्म विद्यालय की यह उपलब्धि शिक्षकों और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और अथक प्रयास का प्रमाण है। विद्यालय की प्रधानाचार्या जी के अनुसार यह गौरव सनातन धर्म विद्यालय और जूनियर कॉलेज को नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

Tegs: #SHDV-school-awarded-with-trophy-of-best-school-2024-25

 351 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *