राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। हो-हो, हा-हा क्लब बोकारो थर्मल शाखा की ओर से 24 दिसंबर को गोमियां प्रखंड के हद में के कांड्राबेरा गांव में 155 जरूरतमंद गरीब महिला एवं पुरुषों के बीच शॉल एवं कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर क्लब के संचालक सह डीवीसी के सेवानिर्वित कर्मी केपी सिंह ने बताया कि क्लब की ओर से प्रत्येक वर्ष गरीब एवं असहाय जरूरतमंदो के बीच जरूरी वस्त्र का वितरण किया जाता हैं।
इस अवसर पर बोकारो थर्मल के पूर्व उप महाप्रबंधक पीके सिंह के अलावे केपी सिंह, बैजनाथ प्रसाद यादव, राजेन्दर राम, भोला प्रसाद, राजेन्द्र मंडल, मधु खत्री, किशोर झा, संजित कुमार, रमेश ठाकुर, एके देव, मनोज कुमार, सतेन्द्र सिंह आदि गणमान्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
174 total views, 1 views today