प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। जय जवान जय किसान का नारा देनेवाले देश के दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (PM Lal Bahadur Shasatri) की पुण्य तिथि पर 11 जनवरी को तेनुघाट (Tenu ghat) महिला सहभागिनी समिति के द्वारा उनकी फोटो पर माल्यार्पण एवं फूल अर्पित कर याद किया गया।
पुण्यतिथि के अवसर पर महिला सहभागिनी समिति के संरक्षक एवं स्थानीय मुखिया रेखा सिन्हा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 1966 में शास्त्री जी निधन हो गया था। उन्हीं के नेतृत्व में 1965 में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। “जय जवान जय किसान” का भी नारा उन्होंने ही दिया था। इस अवसर पर अध्यक्ष शालिनी सिन्हा, सचिव ममता कटरियार, कोषाध्यक्ष सुनीता सहाय, रानी सहाय, ममता सिन्हा, पुनम सिन्हा, सुजाता प्रसाद, रमा देवी, सुनीता सिन्हा सहित समिति की सदस्यगण मौजूद थी।
496 total views, 1 views today