एन. के. सिंह/फुसरो (बेरमो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्रीनगर कालोनी वासियों ने आरसीसी नाली निर्माण को लेकर 6 मई को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह को ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय रहिवासी सह समाजसेवी महारुद्र नारायण सिंह ने बताया कि कॉलोनी में स्वर्गीय कैलाश सिंह के घर के पीछे से मेन रोड फुसरो बाजार तक आरसीसी नाली का निर्माण अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों से सामान्य बारिश होने पर भी सड़क पर जलजमाव की स्थिति हो जाती है।
इससे राहगीरों तथा रहिवासियों को आने-जाने परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इसी रास्ते से आमजनों को अग्रसेन भवन, फुसरो, नगर परिषद कार्यालय, बेरमो प्रखंड कार्यालय, सेल टैक्स कार्यालय, दो नर्सिंग होम सहित पटेलनगर, सिगारबेड़ा और अंगवाली जाना पड़ता है। साथ ही साथ कहा कि नाली निर्माण के बाद अधूरा फेवर ब्लॉक के निर्माण कार्य को पूरा किया जाए।
स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने रहने के कारण गंदा पानी भरा रहता है। इससे राहगीरों को आवाजाही करने में काफी परेशनियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में नगर परिषद चेयरमैन व ईओ से कई बार कहा गया, किंतु केवल आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।
विधायक कुमार सिंह ने यहां जल्द आरसीसी नाली निर्माण और अधूरा पेवर ब्लॉक कार्य को पूरा कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में महारुद्र नारायण सिंह, मनोज सिंह, निमाय सिंह चौहान, अशोक अग्रवाल आदि शामिल थे।
130 total views, 1 views today