नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। पिछले 38 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण बोकारो जिले (Bokaro district) के साथ-साथ बेरमो कोयलांचल भी पानी पानी हो गया है।
इस बारिश के कारण बड़ी नदियों की बात तो अलग छोटे-छोटे नाले में भी पानी का उफान इतना बढ़ गया है, कि 30 सितंबर की सुबह-सुबह सीसीएल कर्मी शशि भूषण सिंह, आदित्य कुमार शर्मा व सरजू शर्मा मौत के मुंह से बाहर निकले।
जानकर बताते हैं कि उपरोक्त सीसीएल (CCL) कर्मियों के साथ हुआ यूं कि सुबह शशि भूषण अपने वैगनआर कार से अन्य दो सहयोगियों के साथ कल्याणी परियोजना ड्यूटी करने जा रहे थे।
कारीपानी और कल्याणी के बीच एक नाले में बने पुल को पार कर रहे थे। उस पुल के ऊपर पानी उफान मार रहा था। इन लोगों को समझ में आया नहीं और वैगनआर को पार कराने लगे।
जैसे ही पुल के बाद पार हुए की गाड़ी रुक गई और वहीं पर धीरे धीरे गाड़ी पलट गई। आसपास के रहिवासियों ने किसी तरह तीनों को पानी से बाहर निकाला। निकालने के क्रम में ही शशि भूषण तो डूब गए थे, लेकिन युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाल लिया।
इसी प्रकार सीसीएल की ढोरी, बीएंडके और कथारा क्षेत्र में संचालित खदानों की भी स्थिति भयावह हो गया है। सभी जगह भारी बारिश के कारण कई नाले को पानी ने तोड़ दिया है।
फुसरो बाजार की बात करें तो बाटा गली में घरों में पानी घुस गया है। जल निकासी के लिए नगर परिषद की ओर से कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण रेफरल अस्पताल और बेरमो प्रखंड कार्यालय के मेन गेट के पास भी जल-जमाव हो गया है।
222 total views, 1 views today