आम जन प्रखंड व जिला प्रशासन से साझा करें जानकारी-उपायुक्त

शत प्रतिशत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से करें अच्छादित-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिले में कोविड 19 के दूसरे वेब में संक्रमण से जिन बच्चों के माता पिता या दोनों की मौत हो गई है या कोविड 19 संक्रमण से संक्रमित है अथवा अस्पताल (Hospital) में ईलाजरत है और बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है।

इसकी सूचना अविलंब अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी/चाईल्ड लाइन एवं बाल कल्याण समिति के साथ साझा करें।

आमजन टोल फ्री नंबर 1098, हेल्प लाइन नंबर 181, बाल कल्याण समिति – 9430153651, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी 8969335979, संरक्षण पदाधिकारी संस्थागत देख-रेख -7004946738, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी 9031127123 पर संपर्क कर सकते हैं।

बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district deputy commissioner Kuldeep choudhary) ने 14 जुलाई को आमजनों से अपील किया कि वह अपने आसपास ऐसे मामलों की जानकारी प्रशासन से साझा करें।

ताकि उन्हें उचित सहयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि अनाथ हुए बच्चों की विवरणी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा स्थापित बाल स्वराज पोर्टल पर इंट्री की जा रही है।

वैसे सभी योग्य किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक है। उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ना है। इसको लेकर पिछले दिनों राज्य के कृषि एवं पशुपालन, सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा वीडियो संवाद के माध्यम से कई दिशा-निर्देश दिया गया है।

इस कार्य में गति लाने को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी प्रखंडों व जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है। उपायुक्त चौधरी ने सभी प्रखंडों चास, चंदनकियारी, गोमियां, नावाडीह, पेटरवार, जरिडीह, कसमार, चंद्रपुरा एवं बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को केसीसी का नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है।

वहीं, जिला स्तर पर केसीसी की दैनिक प्रगति प्रवेक्षण के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इस कार्य के वरीय पदाधिकारी की जिम्मेवारी अपर समाहर्ता सादात अनवर को दी गई है। उन्हें पूरे कार्य में समन्वय एवं मानीटरिंग करने को कहा है।

उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी अपने प्रखंड में पीएम किसान योजना के लाभुकों की मौजावार सूची तैयार कर उन्हें बीटीएम/एटीएम/कृषि मित्र की सहायता से सभी पंचायत के प्रत्येक मौजाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को केसीसी से अच्छादित कराने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर निकटवर्ती बैंक में आवेदन उपलब्ध कराते हुए पावती प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही, प्रखंड नोडल पदाधिकारी प्रतिदिन केसीसी की प्रगति का प्रतिवेदन जिला नोडल को उपलब्ध कराएंगे। इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो।

उधर, लीड बैंक मैनेजर (एलडीएम) को केसीसी के प्राप्त आवेदनों को संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार निष्पादन कराने का उन्होंने निर्देश दिया।

 186 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *