कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू, आस्था में डूबे श्रद्धालु

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित दुर्गा मंदिर में श्रद्धा व् भक्ति भाव में दिखे श्रद्धालुगण।

जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा समिति द्वारा दूसरे दिन भी नवरात्र पूजा अर्चना की गई। पूजन कार्यक्रम जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानन्द गुईन के नेतृत्व में की गई।

इस अवसर पर पुजारी आनंद मोहन चक्रवर्ती ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के पहले दिन बीते 15 अक्टूबर (रविवार) को ही मंदिर में कलश स्थापित किया गया और मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना की गई।

उन्होंने बताया कि नवरात्रा के दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की गई है। उन्होंने कहा कि मां का हर दिन महिला, पुरुष, युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। कहा कि सुबह में नवरात्र पूजा अर्चना और शाम को संध्या आरती होती है।

पुजारी ने कहा कि नवरात्र शुरू होने से पूरा क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है। मौके पर दुर्गा पूजा समिति के सचिव सौरभ दुबे, जोगेंद्र सोनार, बसंत ओझा, गोविंद सेन, प्रदीप कुमार, अनुज बरनवाल, सुंदर मंडल, सीमा कुमारी, अंशु कुमारी, गुड़िया देवी, पार्वती देवी, बबीता गुप्ता, मंजू गुप्ता, पूनम देवी सहित दर्जनों भक्तगण मौजूद थे।

 110 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *