प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार सार्वजनिक दुर्गा पूजा को लेकर नवरात्र के प्रथम दिन 26 सितंबर को कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की आराधना कर शारदीय नवरात्रि की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा गाल्होवार शिव मंदिर जलाशय से जल उठाकर घट स्थापित किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर मां दुर्गा की जयकारे लगाए। जयकारों से मंदिर परिसर एवं आसपास के गली मोहल्ले गूंज उठा।
बताया जाता है कि नवरात्रा के पहले दिन श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर परिसर में साफ- सफाई इत्यादि कार्यो में जुटे हुए थे। कलश स्थापना कर मां की आराधना की और कहा गया कि समिति द्वारा आज से नवरात्र की पुरी तैयारियां कर ली गई है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज नवरात्रि के प्रथम दिन मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है।
इनकी आराधना करने से मां धन धान्य से भर देती है। हर दु:ख कष्ट को दूर करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले साल श्रद्धालुओं में मायूसी थी। इस बार कोरोना नहीं होने से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहा है। नवरात्र पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि आज नवरात्रि की पहली पूजा है।
इसे लेकर हमलोगों में काफी उत्साह है। हमलोग उत्साह से कलश स्थापना के साथ मां की आराधना में लगे हैं। श्रद्धालुओं ने मां से आराधना करते हुए कहा कि गांव, ग्राम, घर, परिवार में सुख समृद्धि बनी रहे, यही कामना है।
340 total views, 1 views today