प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 7 अक्टूबर को पेटरवार प्रखंड (Petarvar Block) के हद में विभिन्न दुर्गा मंदिरों में विधिवत कलश स्थापना के साथ आचार्यों द्वारा मां भगवती की प्रथम स्वरूप शैल पुत्री की पूजन व श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न पूजा स्थलों पर श्रद्धालुगण उपस्थित होकर माँ शैल पुत्री की पूजा की।
पेटरवार के खत्रीटोला, गुरुजुवा, बाजारटांड़, ओरदाना, मायापुर, रोहर, उत्तासारा, चांदो, खूंटा, अंगवाली सहित पूरे क्षेत्र में कलश स्थापन के साथ ही नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र की विधिवत शुरुवात हो गई।
अंगवाली के सार्वजनिक मंडपवारी चौक स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में आचार्य गौरबाबा द्वारा निर्धारित समय पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापन की गई एवं प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजन अनुष्ठान उपरांत प्रथम दिवसीय श्रीचंडीपाठ विधिवत प्रारंभ हुई। पूजा बेदी पर इनका सहयोग पुत्र शिवकुमार चटर्जी कर रहे थे।
एक अन्य समाचार के अनुसार चलकरी दक्षिणी पंचायत के हद में झुंझको बस्ती स्थित शिव मन्दिर परिसर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों द्वारा पंडाल में मां दुर्गा की कलश स्थापित कर नौ दिवसीय विधिवत आयोजन शुरू किया गया। यहां बाहर से पधारे आचार्य विष्णु प्रसन्न पाठक द्वारा समस्त अनुष्ठान किये जा रहे हैं।
पूर्व संध्या को दामोदर नदी से स्थानीय बालिकाओं द्वारा जल भरकर कलश लाया गया। नौ कुंवारी कन्या सहित पूजा कमिटी के अध्यक्ष लालू सिंह, उपाध्यक्ष कौशल रजवार, खिरोधर रजवार, सूदन सिंह, राजेश सिंह, रुदन सिंह, दयानंद सिंह, मनोज सिंह, ग्राम प्रधान श्याम रजवार सहित मुहल्ले के अनेकों श्रद्धालु पूजा में सक्रिय दिखे।
203 total views, 1 views today