मुश्ताक खान/मुंबई।‘इंडियन आइडल 12 का सबसे बड़ा फिनाले रविवार रात टेलिकास्ट हुआ। जिसमें बतौर सेकेण्ड रनर-अप मुंबई (Mumbai) के चूनाभट्टी कि सायली किशोर कांबले रहीं। सायली के घर पहुंचने के बाद उन्हें को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि कुर्ला विधानसभा की हद में आने वाले चूनाभट्टी की सायली कांबले को शापुरजी पालमजी की ओर से एप्पल का लैपटॉप (Apple laptop) और साउंड सिस्टम उपहार स्वरूप कंपनी के दीपेश सालगिया एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष संजय लोटलीकर के हाथों दिया गया। इस मौके पर कुर्ला विधानसभा के लाडले विधायक मंगेश कुडालकर, किशोर कांबले और कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे।
251 total views, 1 views today