अध्यक्ष ने डीएवी प्राचार्य को अनाथ बच्चों को पढ़ाने का 77 हज़ार का चेक सौंपा
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। शांति श्याम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने 9 अगस्त को बोकारो जिला के हद में फुसरो के चार अनाथ बच्चों की पढ़ाई की संपूर्ण ज़िम्मेदारी लेने की घोषणा की। इन बच्चों के अभिभावकों का देहांत कोरोना काल में हो गया था।
बताया जाता है कि इस बात का पता चलने के बाद फाउंडेशन अध्यक्ष सिंह ने डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार से मुलाक़ात कर चारो अनाथ बच्चों के स्कूल फीस का 77 हज़ार रुपए चेक के माध्यम से सौंप दिया। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि बेरमो के बच्चों की शिक्षा बाधित नहीं होगा।
विदित है कि, सिंह अब तक बेरमो के सैंकड़ों बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अपने निजी मद से सहयोग करते रहे हैं। हाल हीं में फाउंडेशन अध्यक्ष सिंह ने बेरमो में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक शामिल हुए थें।
एक अन्य जानकारी के अनुसार फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के ढोरी बस्ती के रेहवाघाट में रहिवासियों को आ रही पेयजल किल्लत को लेकर शांति श्याम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने 9 अगस्त को दौरा किया।
इस अवसर पर स्थानीय रहिवासी बाबू चंद रविदास, बालेश्वर रविदास, महेश रविदास, अमित रविदास ने बंद पड़े डीप बोरिंग को दिखाया और मरम्मत की मांग की। सिंह ने समस्या जानने के उपरांत जल्द समस्या समाधान किए जाने का आश्वासन दिया।
223 total views, 1 views today