प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विगत वर्षों में कोविड काल के दौरान वेक्सिनेशन में महती भूमिका निभाने में देश के पीएम नरेंद्र मोदी से पुरस्कृत होने वाले शांति श्याम फोंडेशन के चेयरमैन एवं सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह का 26 फरवरी को पेटरवार जिला के हद में अंगवाली स्थित विवाह मंडप में ग्रामीणों की ओर से प्रबुद्ध जनों ने स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय कई महिलाओं की समस्याएं भी सुनी और समाधान के लिए आश्वस्त किया। यहां के जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के सचिव देवब्रत जयसवाल ने एक मांग पत्र दिया, जिसमे 30 बेंच-डेस्क,10 कुर्सी, एक टेबल सहित विद्यालय में आर्थिक तंगी दर्शाया गया है।
इस अवसर पर सिंह के साथ बेरमो के धीरज पांडेय, उज्ज्वल मुखर्जी, विकास सिंह, रमाशंकर तिवारी, गुड्डू दुबे आदि शामिल थे, जबकि स्वागत करने वालों में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, आदि।
समाजसेवी देवब्रत जयसवाल, कौटिल्य महापरिवार के संतन कुमार मिश्रा, हिमाचल मिश्रा, सचिन मिश्रा, सुबोध मिश्रा, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, सुखदेव मिश्रा, अनिल मिश्रा, संतोष मिश्रा, अंगेज मिश्रा, दिनेश मिश्रा सहित कई महिलाएं भी शामिल थीं।
222 total views, 2 views today