सीसीएल प्रबंधन की नीतियों का होगा विरोध-शमशेर

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा कोल वाशरी में जब से रिजेक्ट कोल उठाव का ऑफर स्वीकृत हुआ है तब से आए दिन लदनी मजदूरों का आंदोलन और बैठकों का दौर जारी है। जिस कारण सीसीएल द्वारा रिजेक्ट उठाव के अनुमति और ऑफर स्वीकृति के बाद भी रिजेक्ट कोल का उठाव शुरु नही हो सका है।

इसी मुद्दे को लेकर 26 अप्रैल को रेलवे कॉलोनी के समीप स्थित कथारा वाशरी रिजेक्ट कोल स्टॉक के 19 डी के समीप लदनी मजदूर नेता शमशेर आलम के नेतृत्व में विस्थापित प्रभावित बेरोजगार समिति के बैनर तले एक अहम बैठक आयोजित किया गया। बैठक में आसपास के लगभग दर्जन भर गांवो के विस्थापित और बेरोजगार लदनी मजदूर शामिल हुए।

इस अवसर पर हस्त लदनी मजदूर नेता शमशेर ने कहा कि डीओ धारकों से वार्ता के बाद यह तय हुआ था कि 50-50 के अनुपात में लोडर लोडिंग का हिस्सा समिति को मिलेगा, मगर अभी तक इस पर कोई पहल नही किया गया है। उन्होंने कहा कि लदनी मजदूरों का हक व अधिकार मार कर समिति किसी भी किमत पर रिजेक्ट कोल का उठाव नही होने देगी।

उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय बेरोजगारों से रोजगार छिनने का हक किसी को नही दिया जा सकता है। अगर लदनी मजदूरों को लोडिंग का काम नही दिया गया तो बाध्य होकर समिति उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रबंधन एक सोंची समझी साजिश के तहत संगठन को तोड़ने का काम कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।

उक्त बैठक में बांध पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव, कथारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र दास, हिरालाल मांझी, बबलू करमाली, अनवर अंसारी, अनील यादव, फरीद अंसारी, सैरुन निशा, गुंजा देवी, जुलेखा खातुन, दौलती देवी, मुनवा देवी, कलावती देवी, तहरुन निशा, मालती देवी, हसीना खातुन, बेबी देवी, गेंदिया देवी आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण, विस्थापित और लदनी मजदूर शामिल थे।

 178 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *