ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी का पदभार शैलेश कुमार ने संभाला। उन्होंने 2 अगस्त को पदभार निवर्तमान एसडीओ अनंत कुमार से लिया।
पदभार ग्रहण करने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या है कि जल्दी ही यहां कई प्रकार की नियुक्ति आ रही है। जितनी भी प्रकार की आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि प्रमाण पत्र का त्वरित निष्पादन करना है।
साथ ही किसी प्रकार की वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन कार्य को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था का पूरी तरह पालन किया जाएगा। विस्थापन की समस्या को लेकर उन्होंने बताया कि विषय वस्तु की सारी जानकारी प्राप्त कर समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।
नये एसडीओ ने डुमरी विधानसभा उप चुनाव के बारे में बताया कि आने वाले समय में वहां की पूरी तरह विधि व्यवस्था सुचारू रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि यहां पर कई प्रकार की समस्याएं हैं।
मगर पूरी तरह से विधि व्यवस्था को देखते हुए अबतक ढंग से कम किया गया है। जिसमें मुझे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ के साथ कार्यालय के सभी कर्मचारियों का भी पूरा सहयोग मिला। साथ हीं अधिवक्ता संघ के सदस्यों का भी भरपूर साथ मिला।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने बताया कि वे पूर्व में भी अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार के साथ कम कर चुके हैं। एसडीपीओ के अनुसार वर्तमान एसडीओ बहुत ही अच्छे पदाधिकारी है। कार्य को पूर्ण लगन से करते हैं। वही उन्होंने कहा कि निवर्तमान एसडीओ के साथ भी काम करना काफी अच्छा लगा।
कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के साथ काम करने में बहुत ही अच्छा लगा। ऐसा लगता था कि मैं अपने बड़े भाई के साथ काम कर रहा हूं। वे हमेशा सहयोग करते थे और आशा है कि नए पदाधिकारी हमेशा अपना सहयोग देंगे।
इस अवसर पर अधिवक्ता सह पत्रकार सुभाष कटरियार उर्फ राजा जी ने बताया कि सरकारी काम करने वाले का स्थानांतरण होती रहती है। मगर अनंत कुमार द्वारा अपने कार्यकाल में बहुत ही अच्छा कार्य किया गया। कभी भी किसी भी तरह की परेशानी आई हो मगर उनके चेहरे पर तनाव नजर नहीं आया। आशा है कि नए अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार भी अपने कार्यों को पूरे कुशलतापूर्वक से करेंगे।
मौके पर पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया, सीओ बृजेश श्रीवास्तव, नारायण वर्मा, महेश्वर, कुंदन एक्का, अरूण कुमार, मुकेश कुमार, नवीन सिन्हा, हेमलाल यादव साहित तमाम गणमान्य जनों ने वर्तमान एसडीओ को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत तथा निवर्तमान एसडीओ को बुके देकर विदाई दी।
169 total views, 1 views today