धीरज शर्मा/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चौथा, अलपिटो उपरैली बोदरा में बन रहे बिजली पावर सब स्टेशन का 27 सितंबर को औचक निरीक्षण करने पहुँचे विष्णुगढ़ मध्य जिला परिषद सदस्य शेख़ तैयब। इससे पहले भी वे उक्त पावर सब स्टेशन की जानकारी ली थी और कार्य में प्रगति लाने की बात कही थी।
जानकारी के अनुसार जिप सदस्य शेख तैयब ने तब हज़ारीबाग महाप्रबंधक से बात कर संज्ञान में दिए, जिससे इस क्षेत्र के निकटवर्ती गाँवो में हो रही बिजली की परेशानी से निज़ात मिल सके। जिसका परिणाम बहुत जल्द एक – दो दिन में साकार दिखेगा। जैसे फिटर बाय फिट कर हरेक गाँव में बिजली बहाल की जाएगी।
जिप सदस्य तैयब ने कहा कि इस पावर सब स्टेशन के चालू होने से अलपिटो, बरॉय, पांडेडीह जैसे दर्जनों गाँवों में बिजली की समस्या दूर होगा। इस अवसर पर उपस्थित रहिवासियों ने तैयब को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया तथा कहा कि जिप सदस्य के लगातार प्रयासों का फल है कि उनका मेहनत रंग लाया।
327 total views, 1 views today