एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में 28 सितंबर को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में शहीद-ए-आज़म की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वहीं महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष उत्खनन जे. एस. पैकरा, विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, विभागाध्यक्ष चंदन कुमार सहित उनके साथ क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष और कर्मचारी ने भी शहीद-ए-आज़म के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भगत सिंह के जीवन और उनके संघर्षों पर विचार प्रस्तुत किए गए। वक्ताओं ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के बलिदान और देशप्रेम को याद करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
महाप्रबंधक संजय कुमार ने भगत सिंह को देश का महान क्रांतिकारी बताया और उनके संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में देश की उन्नति और एकता की शपथ ली।
81 total views, 1 views today