एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश के महान शहीद क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के बलिदान दिवस पर 23 मार्च को भाजपा नेता कुमार अमित ने बोकारो के सेक्टर नाइन बसंती मोड़ स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता कुमार अमित ने कहा कि भगत सिंह और उनके शहीद साथी हमेशा देश के युवाओं के आदर्श रहेंगे। उन्होंने कहा कि भगत सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के साथ साथ समाज में शोषण और अत्याचार के खिलाफ जारी संघर्ष के भी प्रतीक हैं। जब तक समाज में बुराइयों के खिलाफ लड़ने वाले रहेंगे तब तक भगत सिंह का विचार हमेशा प्रासंगिक रहेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता योगेन्द्र कुमार, लालबाबू, नागेन्द्र पुरी, शिवानंद बेदिया, करण गोरांई, चन्द्रप्रकाश, शैलेश, अनमोल, सागर, आदर्श आदि उपस्थित थे।
53 total views, 13 views today