जैक बोर्ड के परीक्षा परिणाम में शिशु विकास विधालय के छात्रों का शत प्रतिशत रिजल्ट
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जैक बोर्ड परीक्षा सत्र 2023-24 में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित शिशु विकास विद्यालय के छात्र -छात्राओं का बेहतर रिजल्ट रहा है। उक्त विद्यालय के छात्र शाहबाज विद्यालय टॉपर रहा।
जानकारी के अनुसार शिशु विकास विद्यालय के कुल बीस छात्र-छात्रा सत्र 2023-24 में जैक बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें ग्यारह ने साठ फीसद से उपर अंक लाकर प्रथम श्रेणी प्राप्त किया। जबकि, शेष नौ छात्रों ने द्वितीय श्रेणी से पास हुए।
विद्यालय के छात्र शाहबाज अंसारी ने कुल 85.60 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहे। विद्यालय की छात्रा रीया कुमारी 76.80 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय टॉपर रही। वहीं 368 अंक लाकर कायनात प्रवीन तृतीय तथा 363 अंक लाकर आशुतोष कुमार केशरी चौथे स्थान पर रहे। उक्त विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। यहां के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
शिशु विकास विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बेहतर परीक्षा परिणाम और प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक गिरिजा शंकर पांडेय, पदेन सभापति सह सीसीएल बोकारो कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अरविन्द कुमार शर्मा, प्रबंधक कार्मिक आरपी यादव, राजीव कुमार, अध्यक्ष अफजल अनीस, सचिव सुबोध सिंह पवार, वरीय सदस्य नवीन कुमार पांडेय, सुनील सिंह, जयनाथ तांती, मुन्ना सिंह, प्राचार्य सह निदेशक राम अयोध्या सिंह, आदि।
वरीय शिक्षक मो. असलम, नयन कुमार बनर्जी, रूपेश केशरी, शतीश्वर गोप, शैयद सरफराज हुसैन, संजीव कुमार, वरीय शिक्षिका शशि बाला शर्मा, रम्भा सिंह, ममता सिन्हा, कमलमती गुप्ता, तनुजा खातून, उमा वर्मन, नीलम देवी, पूजा कुमारी वर्णवाल, भावना कुमारी, पूजा कुमारी के अलावा मो. इमरान अंसारी, प्रमोद प्रसाद, दिलिप मरिक, छपित नारायण सिंह, गुरुवारी देवी, ललिता देवी, गौरी देवी, माला देवी सहित दर्जनों सीसीएल अधिकारियों, कर्मचारियों, अभिभावकों तथा शुभ चिन्तकों ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है।
81 total views, 1 views today