विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan Block) के हद मे लोधी पंचायत से वर्ष 1980 से लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे मोहम्मद एनुल अंसारी एवं वर्तमान में लोधी पंचायत में सेक्रेटरी के पद पर है। इससे पूर्व दो बार पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत को आजमा चुके हैं। इस बार उनके बेटे शबा अहमद की पत्नी शबनम परवीन इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाने जा रही है।
मुखिया प्रत्याशी के तौर पर शबनम परवीन ने कहा की वे मुखिया पद की प्रबल दावेदार है। शबनम प्रवीण भी लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही। अपने संबंध में बताया कि वह एक साक्षर उम्मीदवार हैं और पंचायत के विकास के लिए साक्षर होना अति आवश्यक है तभी जमीनी स्तर से विकास को गति मिलेगी।
ऐसे तो उनके पंचायत मे कई प्रत्याशी हैं। उन्होंने अपने पंचायत की जनता से अपील कर कहा कि वे मुखिया चुने मुखिया पति नहीं। इस पंचायत चुनाव में उसे एक मौका दे, ताकि पंचायत का विकास कर उसकी तस्वीर बदल सके।
769 total views, 1 views today