सिख समाज द्वारा नए साल का स्वागत कर ईश्वर से सर्व मंगल की कामना की
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। नए साल 2023 के आगमन को लेकर एक दिन पूर्व बीते 31 दिसंबर की आधी रात को लोगों ने तरह-तरह से कार्यक्रमों का आयोजन कर नए साल का स्वागत किया और खुशियां मनाई। एक दूसरे को नये साल की बधाइयां दी।
वही गिरिडीह सिख समाज द्वारा पंजाबी मोहल्ला गुरुद्वारे में 31 दिसंबर की रात 10 बजे से 12:30 बजे तक नववर्ष के आगमन को लेकर शबद कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा में आने वाले साल सभी के लिए शुभ मंगल की प्रार्थना ईश्वर और गुरु महाराज से की गयी। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका तथा इस विशेष कीर्तन दरबार में शामिल हुए। साथ हीं प्रभु का गुरु महाराज का नाम सिमरन किया। वही गुरुद्वारा में रात 12 बजे के बाद नववर्ष के आगमन पर एक दूसरे को नववर्ष की बधाईयां दी।
170 total views, 2 views today