एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) द्वारा 7 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए एसएफसी का गोदाम बहुउद्देशीय भवन में शिफ्ट किया गया।
जानकारी के अनुसार जिला उपायुक्त ने राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) बेरमो का गोदाम जर्जर एवं असुरक्षित होने की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए वैक्लपिक व्यवस्था के तहत प्रखंड परिसर स्थित बहुउद्देशीय भवन में गोदाम को शिफ्ट करने का निर्देश दिया।
बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार की देख रेख में 7 अप्रैल को गोदाम में अनाज अथवा खाद्यान्न को बहुउद्देशीय भवन में शिफ्ट किया गया। आगे से प्रखंड के आवंटित खाद्यान्न को बहुउद्देशीय भवन में ही सुरक्षित रख रखाव किया जाएगा।
36 total views, 36 views today