एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती बोकारो महानगर की ओर से संचालित सेक्टर 9 बसंती मोड़ स्थित निवेदिता सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित 11 महिलाओं एवं किशोरियों को 4 मई को संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर यहां आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी मनोरंजन प्रसाद, सेवा भारती के झारखंड प्रांत संयोजक राकेश भूषण, आदि।
प्रांत संगठन मंत्री जितेन्द्र कुमार एवं सचिव राम वचन सिंह द्वारा मंत्रोच्चार के बीच माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। मौके पर स्वावलंबन आयाम प्रमुख मीना देवी एवं प्रशिक्षिका पूनम देवी के देख-रेख में प्रशिक्षुओं ने पेपर कटिंग के माध्यम से परीक्षा दिया।
इस अवसर पर सेवा भारती बोकारो महानगर के सचिव राम वचन सिंह ने बताया कि नगर में तीन सिलाई प्रशिक्षण केंद्र (Sewing Training Center) चल रहे हैं। इन केंद्रों पर त्रैमासिक कोर्स चलाया जा रहा है, जहां अभावग्रस्त महिलाएं सिलाई- कटाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं।
मौके पर सिलाई प्रशिक्षुओं ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमने सिलाई का हुनर प्राप्त कर लिया है। अब अपने आस-पड़ोस के कपड़े सिलेंगे। साथ ही दूसरों को भी सिलाई – कटाई का कार्य सिखलाने का काम करेंगे।
सिलाई प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास अधिकारी मनोरंजन प्रसाद ने कहा कि सेवा भारती जरूरतमंदों के बीच अपने विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से प्रेरणादायी कार्य कर रही है। ऐसे कार्यों को देख कर समाज में जागरूकता आ रही है।
सेवा भारती के प्रांत संयोजक राकेश भूषण ने कहा कि महिलाएं सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मसम्मान के साथ आत्मनिर्भर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आज स्वावलंबी महिलाएं अपने परिवार के साथ समाज को भी दिशा देने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर सेवा भारती बोकारो महानगर कार्यकर्ता गोष्ठी सेक्टर-2/ए स्थित संघ कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सेवा कार्यों के गुणात्मक एवं संख्यात्मक विषय पर चर्चा हुई। महानगर के सभी सेवा बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोई न कोई सेवा कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। अपने बाल संस्कार केंद्रों को आदर्श स्वरूप देने के लिए अभ्यास वर्ग व प्रशिक्षण की मासिक योजना बनाई गई।
मौके पर सेवा भारती के प्रांत संयोजक राकेश भूषण ने कहा कि हमारा सेवा कार्य लक्ष्य आधारित है। हमें सदैव अपने लक्ष्य पर दृष्टि रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवा कार्य एक साधन है, हमारा लक्ष्य नहीं है। हम कोई भी सेवा कार्य करते हैं वह सम्पूर्ण समाज व राष्ट्र के लिए करते हैं।
हमारा राष्ट्र विश्व का सिरमौर व जगद्गुरु बने इसलिए हम सब शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलम्बन के क्षेत्र में सेवा कार्य कर रहे हैं। मौके पर महानगर सचिव राम वचन सिंह ने सेवा कार्य विस्तार को लेकर सेवा कार्यों को बढ़ाने की बात कही।
उन्होंने बस्तियों में वैभवश्री के साथ-साथ भजन मंडली,आस्था जागरण केंद्र, सप्ताहिक संस्कार केंद्र, वात्सल्य दुग्ध योजना आदि विस्तार करने पर बल दिया। मौके पर आरोग्य प्रेरकों को आरोग्य किट भेंट किया गया।
गोष्ठी में महानगर के कोषाध्यक्ष यशपाल, शिक्षा आयाम प्रमुख जय नंदन तिवारी, वासुदेवन नम्बूदरीपाद, वैभवश्री आयाम प्रमुख शैल देवी, निरीक्षिका रेणु देवी, शुभावती देवी, सलीता झा, स्वावलम्बन प्रमुख मीना देवी सहित संस्कार केन्द्रों की शिक्षिकाएँ उपस्थित थी।
320 total views, 1 views today