एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती, बोकारो महानगर समिति की बैठक 14 अगस्त को अनिल कुमार गुप्ता (Anil kumar gupta) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
बैठक में सेवा गतिविधियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर सचिव राम वचन सिंह ने सेवा भारती द्वारा सेवा वृत प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि कोरोना काल में समाज के लोगों के बीच जन-जागरण अभियान चलाकर जागरूकता एवं सावधानियों पर विशेष बल दिया गया।
बोकारो के स्लम एरिया में बोकारो स्वास्थ्य विभाग एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्त्वाधान में कोरोना रोधी टीकाकरण का कैम्प लगाकर लोगों को कोविड -19 बैक्सीन लगाया गया एवं आगे भी निरन्तर लगते रहेगा।
देश के 15 अगस्त को 75वाँ स्वाधीनता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में सभी 16 बाल संस्कार केन्द्रों एवं 2 सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रों पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सत्र 2020-21 का लेखा-जोखा सब के समक्ष कोषाध्यक्ष यशपाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने सेवा कार्य के विस्तार हेतु सभी आयामों शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन के प्रमुख बनाने का सुझाव दिया तथा शिव शंकर प्रसाद को स्वास्थ्य आयाम प्रमुख बनाया गया। बैठक की समाप्ति कल्याण मंत्र के साथ किया गया।
168 total views, 1 views today