ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने 16 अप्रैल को गिरिडीह जिला के हद में गांधीनगर के सीसीएल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। जहां जल संकट से रहिवासी परेशान हाल हैं। यहां पहुंच कर माले नेता तथा सामाजिक कार्यकर्ता ने रहिवासियों से बात की।
यहां के महिला पुरुष रहिवासियों ने कहा कि लगातार चार महीने से पीने का पानी का घोर दिक्कत है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रेम नगर, कोपा बनियाडीह, नीचे पाड़ा, ऊपर पाड़ा, अगदोनी खुर्द, राजनगर, जोगीटांड आदि सीसीएल क्षेत्र में बहुत दिक्कत है। महिला, पुरुष, बच्चे बुजुर्ग परेशान है।
मौके पर सिन्हा ने कहा कि जीते हुए प्रतिनिधि को मूलभूत सुविधा के बारे कोई जानकारी नहीं है। जनता को सुविधा मिले या नही मिले। अब ऐसे जन प्रतिनिधि एकबार फिर चुनाव में हीं नजर आएंगे। जबकि सीसीएल अफसर को भी आम जनता से बहुत लेना देना अब नही रह गया है। सिर्फ सीसीएल अफसर नेताओं की आव भगत में बीजी हैं।
जनता कैसे परेशान हो, इसका प्रोजेक्ट बनाते रहते है। उन्होंने कहा कि सीसीएल की जनता के साथ माले खड़ी है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में जल संकट दूर नही हुआ तो प्रोजेक्ट ऑफिस को यहां की जनता द्वारा घेरने का प्लान करेंगे।
सिन्हा ने कहा कि सीसीएल ऑफिसेज, क्षेत्र में मूलभूत सुविधा, शिक्षा, सुरक्षा, खेल मैदान, पेयजल, बिजली, सड़क आदि की बहुत कमी है। सब बेहतर करें सीसीएल, ताकि जनता की परेशानी दूर हो। खास यह कि इस दौरान दर्जनों महिला, पुरुष पानी के बर्तन को लेकर सिन्हा के समक्ष खड़े मिले। महिलाओं ने कहा नेता सिर्फ चुनाव में आते है।
मौके पर चरखी देवी, आशा देवी, पिंकी देवी, सोनिया, लक्ष्मण दास, शिबू दास, कल्लू दास, कृष्णा दास, संतोष, बिट्टू, सोनू दास सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
110 total views, 2 views today