एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में स्थित बेरमो रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर जनप्रतिनिधि भी लापरवाह हैं।
जानकारी के अनुसार बेरमो रेलवे स्टेशन प्लेटफाॅर्म पर शेड की लंबाई तक नहीं बढ़ाई गई। इस वजह से यात्रियों को फर्श पर खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। पड़ताल में यहां कई समस्याएं उजागर हुईं।
ज्ञात हो कि, रेलवे को महीने में लाखों-लाख रुपये की आय देने वाले स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल का समुचित प्रबंध नहीं है। सुविधा के अभाव मे महिला यात्रियों काे सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बताया जाता है कि उक्त स्टेशन पर ट्रेन आने के पूर्व प्लेटफाॅर्म के अलावा रेलवे लाइन की दूसरी पटरियों पर भी यात्री ट्रेन में दाखिल होने के लिए खड़े हो जाते हैं। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
यात्रियों ने कहा कि सरकार यात्री सुविधाओं का दावा कर रही है, लेकिन बेरमो रेलवे स्टेशन इससे कोसों दूर है। कहा कि पहले पटना जाने के लिए यहां से ट्रेन थी, जो कई वर्षो से बंद है। जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
59 total views, 1 views today