सत्तर लोगों ने थामा जनता मजदूर संघ का दामन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area)  के सेंट्रल कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब (Officers Club) में जनता मजदूर संघ की ओर से क्षेत्रीय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता यूनियन के क्षेत्रीय सचिव ओम शंकर सिंह (Secretary Om Shankar Singh) और संचालन मोहम्मद खुर्शीद ने किया।

इस अवसर पर यूनियन के जोनल सचिव सह नवनिर्वाचित जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए विकास सिंह अपने 70 समर्थकों के साथ जनता मजदूर संघ का दामन थामा। शामिल होने वालों को सिंह ने माला के साथ जमसं का प्रतीक चिन्ह पट्टा पहनाकर स्वागत किया।

मौके पर जोनल सचिव टीनू सिंह ने कहा कि मजदूर हक और अधिकार के लिए एकजुट रहेंगे, तभी अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। जिसे यूनियन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। सीसीएल सीकेएस छोड़कर जमसं में शामिल विकास सिंह ने कहा कि बड़ी संख्या में उनसे जुड़े लोगों ने जो विश्वास है वे उसके कायल हैं।

उन्होंने कहा कि वे बहुत ही अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं और लोगो को विश्वास दिलाते हैं कि जिस आदर और विश्वास के साथ वे लोग जुड़ने का काम किए है, उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन धीरज पांडेय ने किया।

मौके पर सुमन पांडे, नवीन श्रीवास्तव, भोला यादव, गौतम कुमार, आशीष झा, संतोष कुमार, मुकेश सिंह, अचिन अधिकारी, जितेंद्र ठाकुर, शंकर नायक, फुलवरिया देवी, उर्मिला देवी, भरत डोम, गणेश राम, रामेश्वर मांझी, रामलाल बीपी, नारायण महतो, प्रमिला देवी, रवि शंकर पासवान, रामेश्वर कुमार, मोहम्मद अरशद, शिवलाल, कार्तिक, आर एस तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 212 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *