सीसीएल की सुरक्षा टीम एवं सीआइएसएफ ने की संयुक्त छापेमारी
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के अमलो साइडिंग में सीसीएल की सुरक्षा टीम एवं सीआइएसएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 7 टन अवैध कोयला जब्त किया।
छापामारी 6 अप्रैल को किया गया। जब्त कोयले को ट्रैक्टर द्वारा कांटा कराकर स्थानीय कोल क्रेशर परिसर में डंप करा दिया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व सीआईएसएफ (CISF) के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार सिंह कर रहे थे।
छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर शशिकांत (Inspector Shashikant), इंस्पेक्टर बदानी, एएसआई सुनिल किंडो व डी बेसरा, यु आर चाइनसिंग, आसुचना विभाग से रविन्द्र यादव, ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा इंचार्ज उमाशंकर महतो, अमलो के सुरक्षा इंचार्ज जयशंकर, अनाम वारिस, मानिक दिगार, जितेंद्र रजक, रॉकी रविदास एवं महिला होमगार्ड राधा कुमारी आदि शामिल थे।
430 total views, 1 views today