प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। सरसो तेल लोड ट्रक लूटकर सामानों समेत ट्रक को खपाने वाले सात शातिर अपराधी को बगोदर पुलिस ने पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
इसकी जानकारी 22 अक्टूबर को डीएसपी संजय राणा (DSP Sanjay Rana) ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि बीते 21 अक्टूबर को बगोदर थाना के हद में एनएच 19 जीटी रोड बाइपास पर अज्ञात अपराधी द्वारा ट्रक को रोककर लूटपाट कर उसे ले भागने की फिराक में हैं। सु
मिलते ही त्वरीत कार्रवाई कर बगोदर थाना में केस दर्ज कर कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु बगोदर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम के नेतृत्व में 4 टीम का गठन किया गया। डीएसपी ने बताया कि चारो पुलिस टीम सड़क के बगोदर से धनबाद की ओर जाने वाली रास्ते में बगोदर थाना के हद में गोपालडीह चढ़ाव के पास लूटे गए सरसों तेल टीन लोड ट्रक को ओवरटेक कर रोका गया। यहां पुलिस द्वारा एक कार को भी पकड़ा गया।
डीएसपी ने बताया कि ट्रक लूटने वाले अपराधियों में शामिल छह अपराधियों को कार से गिरफ्तार किया गया। जिसमें कांड के मुख्य शातिर अपराधी कमलजीत सिंह, खंडेलवाल उर्फ पप्पू सरदार भी शामिल था। डीएसपी ने बताया कि उन अपराधी के पास से तीन धारदार चाकू भी बरामद किए गए।
साथ ही कांड में अपराधियों द्वारा लूटे गए ट्रक के चालक खलासी को नशे की दवाई का घोल पिला कर जंगल में फेंक दिया था, जिसे भी बरामद किया गया।
डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि इन अपराधियों द्वारा लोड ट्रकों के ड्राइवर और खलासी को बेहोश कर घटना को अंजाम दिया जाता था। जानकारी दी गई कि इन अपराधी गिरोह द्वारा लगातार कई वर्षों से जीटी रोड पर बिहार, बंगाल, उड़ीसा एवं झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में घटना को अंजाम दे चुका है। फिलहाल इस ट्रक के ड्राइवर और खलासी बेहतर अवस्था में हैं।
123 total views, 1 views today