घटना में दो की हालत गंभीर
एस.पी.सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला (Latehar district) के हद में बालूमाथ थाना क्षेत्र के बुकरू गांव में 18 सितंबर को करमा डाल विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से सात बच्चियों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना क्षेत्र के बुकरू स्थित शेरेगाड़ा गांव में बच्चियाँ करमा विसर्जन के लिए स्थानीय तालाब में गयी थी, कि तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से हादसा हुआ।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बालुमाथ पुलिस जांच में जुट गई। स्थानीय रहिवासियों की मदद से पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (State CM Hemant Soren) ने करम डाली विसर्जन के दौरान 7 बच्चियों की डूबने से हुई मौत पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
211 total views, 1 views today