ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पिछले दो-तीन दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है। डैम पर अतिरिक्त दबाब के बाद स्थानीय प्रशासन की सहमति मिलने पर 24 अगस्त को डैम का सात रेडियल गेट (ऊपरी फाटक) खोला गया।
मालूम हो कि, पिछले दो तीन दिनों से तेनु डैम का पांच गेट खुला था। बावजूद इसके क्षेत्र में हो रहे भारी बारिश के कारण डैम का जलस्तर बढ़ जाने के बाद डैम का दो गेट और खोला गया। इस तरह से डैम का सात गेट खोला गया है।
बताया जाता है कि इससे पहले तेनुघाट डैम के सहायक अभियंता मंगल कुमार देव ने अलर्ट जारी किया था। साथ ही बताया कि लगातार हो रहे बारिश के कारण डैम का जल स्तर में अचानक वृद्धि होने की सूचना की वजह से डैम का सात फाटक खोला गया है। डैम का सात फाटक खोलने से लगभग 14,219.989 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है।
बारिश के बाद 848.10 फीट पानी का जलस्तर हो गया था। उन्होंने बताया की यदि डैम के पानी वृद्धि में कमी नही हुई तो सातों फाटक खुला रहेगा। यदि पानी वृद्धि में कमी आई तो एक दो फाटक बंद करने पर विचार किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पानी छोड़े जाने से पहले नदी किनारे औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधक सहित प्रशासनिक पदाधिकारी को सजग कर दिया गया था। साथ ही दामोदर नदी के किनारे रहने वाले रहिवासियों को सचेत कर दिया गया कि वे नदी तट पर नहीं जाए।
152 total views, 1 views today