विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सेवन फिटनेस जिम के बॉडी बिल्डर आदित्य कुमार ने सिल्वर और ब्रांच मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आदित्य ने जिम में केक काटकर खुशियां मनाई।
गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत स्थित काली मंदिर के समीप सेवन फिटनेस जिम के बॉडी बिल्डर आदित्य कुमार ने बीते 9 दिसंबर को बोकारो में आयोजित स्टेट लेवल पर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में आदित्य ने 320 किलोग्राम वेट केटेगरी में पदक जीता। इसे लेकर 11 दिसंबर को गोमियां स्थित जिम में केक काटकर सहकार्मियों के साथ खुशियां मनाई।
इस अवसर पर आदित्य ने बताया कि बेंच प्रेस में तीसरा स्थान और वेटलिफ्टिंग में उसे दूसरा स्थान मिला है। यह प्रतियोगिता 4 लोगों के बीच संपन्न हुआ था। लगातार 1 वर्षों तक मेहनत करने के बाद उन्हें यह सफलता मिली। इसके लिए उन्होंने अपने गुरु विजय कुमार प्रजापति के प्रति आभार जताया तथा कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं अपने गुरु के मार्गदर्शन की बदौलत है।
इस संबंध जिम ट्रेनर विजय कुमार प्रजापति जो बॉडी बिल्डिंग में झारखंड विजेता रह चुके हैं ने बताया कि उनके जिम से गोमियां के पांच लड़के पार्टिसिपेट कर रहे हैं। यह उनके लिए गर्व की बात है कि आदित्य को सिल्वर और ब्रांच मेडल मिला।
उन्होंने बताया कि इस जिम में गोल्ड मेडलिस्ट गुलशन सिंह भी यहां पर बॉडी बिल्डर को मोटिवेट करते हैं और खुद नई नई टेक्निक लेकर आते हैं, ताकि अच्छा से अच्छा कर सकें। बिजय बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में खुद आठ मेडल नेशनल, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ले चुके है। साथ ही डिस्टिक लेवल पर यहां के बॉडीबिल्डर में पांच मेडल हासिल कर चुके हैं।
मौके पर आईईएल थाना के सहायक अवर निरीक्षक पिंकू सिंह, जिम के सदस्य अतुल, बिट्टू, आदित्य कुमार, करण कुमार जयसवाल, विकास कुमार, सिकंदर, सतीश प्रजापति आदि मौजूद थे।
279 total views, 1 views today