एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मुख्य पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में आयोजित सात दिवसीय समर कैंप का 18 मई को समापन किया गया।
बताया जाता है कि आयोजित उक्त समर कैंप में लगभग सात सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समर कैंप में विभिन्न प्रकार के खेल कूद, गायन, नृत्य, वादन आदि कार्यक्रम का बच्चों ने जमकर आनंद उठाया। बच्चो के अभिभावकों ने भी डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार के इस पहल की भूरी भूरी प्रसंसा की।
समर कैंप के समापन के अवसर पर विद्यालय के स्वामी दयानंद सभागार में बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने समर कैंप के महत्व एवं इससे होनेवाले लाभ के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि समय के सही उपयोग और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर विद्यार्थी को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यालय हमेशा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत रहा है। उन्होंने बताया कि डीएवी स्पोर्ट्स का आयोजन क्लस्टर स्तरीय, राज्य स्तरीय तथा राष्ट्र स्तरीय हर वर्ष आयोजित किया जाता है। साथ हीं राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जितने वाले बच्चों को समानित किया जाता है।
प्राचार्य ने कहा कि इस वर्ष हरियाणा के पानीपत में भव्य सम्मान समारोह में बच्चों को समानित किया गया था। इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर स्पोर्ट्स का आयोजन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होगा। यह सब जानकारी मिलने के बाद यहां के बच्चों के बीच खेल प्रति उत्साह बढ़ा और उन्हें उम्मीद है कि अधिक से अधिक बच्चे प्रतिभागी बनेंगे।
प्राचार्य ने इस बात पर ख़ुशी जाहिर की कि बच्चों ने समर कैंप का जमकर आनंद उठाते हुए काफी कुछ सिखा है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष समर कैंप का आयोजन इससे भी भव्य होगा।
समर कैंप के सफल आयोजन में सहगामी क्रियाओं के प्रभारी एस. के. शर्मा, मनोज कुमार त्रिपाठी, बी. के. मोदी, एल. के. पाल, यू. पी. साहनी, क्रीडा शिक्षक अनिल कुमार, बिनोद तिवारी, शिवम् कुमार सिंह, संगीत शिक्षक मुकेश कुमार, एस. सी. शुक्ला, बुलू प्रधान, संजय पटवा की सराहनीय भूमिका रही है।
478 total views, 2 views today