एस. पी. सक्सेना/बोकारो। धर्म जागरण को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तथा मिर्जापुर के जय माँ भवानी रामायण प्रचारक मंडल द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में 24 जून को उक्त रामायण प्रचारक मंडल बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह पहुंची।
बताया जाता है कि जय माँ भवानी रामायण प्रचारक मंडल द्वारा जारंगडीह दुर्गा मंडप परिसर में सात दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसका विधिवत उद्घाटन 24 जून की देर संध्या स्थानीय समाजसेवी सह धर्म पीपासु जोगेंद्र सोनार द्वारा किया गया।
रामलीला उद्घाटन के अवसर पर जोगेंद्र सोनार ने कहा कि मोबाइल युग के कारण समाज से धीरे-धीरे रामलीला विलुप्त हो रहा था। उन्हें हर्ष है कि मिर्जापुर के रामलीला मंडली द्वारा इस धर्म कार्य के लिए जारंगडीह को चुना गया है। उन्होंने कहा कि यहां रामलीला के आयोजन से आसपास के क्षेत्र के रहिवासियों को रामायण के बारे में जानने का विशेष अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर जय माँ भवानी रामायण प्रचारक मंडल के अध्यक्ष पंडित अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि सात दिवसीय रामलीला के प्रथम दिवस श्रीराम जन्म पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें श्रीराम की भूमिका में सुरेंद्र, सीता मैया की भूमिका में कलाकार शिव बहादुर, भैया लक्ष्मण की भूमिका कलाकार सुनील तथा रावण की भूमिका वे स्वयं निभा रहे हैं।
तिवारी ने बताया कि उक्त रामायण मंडली में उपरोक्त के अलावा कलाकार पं धर्मराज चौरसिया, लीलाधर, फूलचंद, भाईलाल, शिवमरी, उदयनाथ मुख्य कलाकारों में शामिल हैं। जबकि अनिल मिश्रा व्यास द्वारा रामलीला में संगीत प्रस्तुत किया जायेगा।
81 total views, 1 views today