राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी की ओर से सीएसआर प्रशिक्षण केंद्र बोकारो थर्मल में 6 जनवरी को सात दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोकारो थर्मल सहित आसपास के कई गांवों की महिलाएं अचार, जेम, जेली, टमाटर सॉस, चीली सॉस आदि खाद्य पदार्थ बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डीवीसी सीएसआर के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर सहित प्रशिक्षक सुजीत सेनगुप्ता, पंचायत समिति सदस्य अनीता देवी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक बीजी होलकर ने कहा कि डीवीसी सीएसआर की ओर से यह खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क रूप से चलाया जा रहा है। जिसमें डीवीसी सीएसआर के अंतर्गत आने वाली गांवों की महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार के तहत आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि सात दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न तरह के अचार, जेम, जेली, टमाटर, चीली सॉस, विनेगर आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कहा कि डीवीसी सीएसआर के तहत अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए हमेशा इस तरह का रोजगारोंन्मुखी कार्यक्रम चला कर क्षेत्र के बेरोजर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है। इस अवसर पर सीएसआर के भैरव महतो, जीवाधन महतो, प्रशिक्षिका सुष्मिता बरनवाल, प्रशिक्षक रमेश यादव, सुभद्रा कुमारी व् कईं अन्य उपस्थित थे।
42 total views, 1 views today