विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस होने के बावजूद गोमियां (Gomiyan) के रहिवासी इतने बेपरवाह हो गए हैं कि ना उन्हें अपनी फिक्र न अपने घर परिवार की। बेधड़क बिना किसी का एहतियातन के अपने दिनचर्या का काम कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) एवं अन्य कई केंद्रों पर 517 लोगों का कोविड-19 जांच किया गया, जिसमें 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
इस संदर्भ में अंचल अधिकारी संदीप अनुराग टोपनो एवं गोमियां सामुदायिक केन्द्र चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार (Dr Jeetendra Kumar) ने कहा कि लोगों को एतिहात बरतने की जरूरत है, तभी इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है।
398 total views, 1 views today