प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो प्रखंड के फुसरो नगर परिषद के दामोदर नदी तट के समीप 8 जून की संध्या बारिश के दौरान आकाशीय वज्रपात की चपेट में आने से एक साथ सात भैसों की मौत हो गयी। सभी भैंसें पटेल चौक भेड़मुक्का निवासी कौशल यादव की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि भेड़मुक्का निवासी कौशल यादव की आठ मवेशी (भैसों) को चराने के लिए दामोदर नदी किनारे ले गया था। इस बीच शाम लगभग 6 बजे तेज आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से सात भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। मवेशी मालिक यादव ने बताया कि रोज की तरह वह अपनी आठ भैंसो को चराने के लिए गये थे। तभी अचानक आई तेज आंधी-पानी बिजली की कड़कड़ाहट हुई। ठनका सीधे उसके सात भैसो के सामने जा गिरा, जिससे सातो भैसों की मौत हो गई। यादव के अनुसार इस घटना से वह पुरी तरह बर्बाद हो गया है।
253 total views, 2 views today