एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के करगली बाजार में श्रीश्री छठ पूजा सेवा समिति द्वारा आगामी छठ पूजा को सफल बनाने को लेकर 15 अक्टूबर को बैठक का आयोजन किया गया। नेताजी सुभाष सेवा संघ के प्रधान कार्यालय में बैठक आशुतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता की गयी।
बैठक में विगत वर्ष का वित्तीय आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और विभिन्न मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था एवं विद्युत सज्जा को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण छठ पर्व को सादगी से मनाया गया था। इस वर्ष छठ पूजा भव्य रूप से मनाई जाएगी। मौके पर राकेश कुमार सिंह, अर्चना सिंह, बलराम सिंह, रितेश तिवारी, कटी अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, मनोज सिन्हा सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
255 total views, 1 views today