संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। राजापाकड़ प्रखंड क्षेत्र के भुवनेश्वर चौक (Bhuvaneshvar Chowk) पर स्थित शिव मन्दिर प्रांगन में प्रत्येक दिन संध्या काल में चर्चित संतों के श्रीमुख से प्रवचन होगा। साथ ही नाट्य कला से जुड़े कलाकार रासलीला का भी मंचन करेंगे। यह बात महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्य अमरनाथ चौहान ने भव्य कलश यात्रा के मौके पर कही गई।
जानकारी देते हुए श्री श्री १०८ श्री रुद्र महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्य अमरनाथ चौहान ने बताया कि बड़ा ही मनोहारी आध्यात्मिक लीला का आयोजन होना कलाकारों द्वारा तय किया गया है। समाजसेवी कमल राय (Kamal Roy) ने कहा कि श्री रुद्र महायज्ञ के आयोजन के क्रम में सभी महिला पुरुष श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी इंतजाम समिति की प्राथमिक रणनीति की सूची में रखी गई है। समिति की देखरेख में वोलेंटियर्स तो रहेंगे ही साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी मौजूदगी का भरोसा दिया है। ताकि बिना विघ्न बाधा के यज्ञ का अनुष्ठान संचालित हो सके।
मालूम हो कि वैशाली जिला के हद में राजापाकड़ प्रखंड क्षेत्र के भुवनेश्वर चौक पर अवस्थित शिव मन्दिर प्रांगन से करीब सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महिला श्रद्धालुओं ने अपने सिर पर कलश लेकर पोखर जहां से कलश में जल भरकर आयोध्या से आए पण्डित रणजीत शास्त्री के विधिवत तथा शास्त्रविहित मार्गदर्शन में यज्ञ के कलश यात्रा से जुड़े अनुष्ठान पूरे किए। समिति के सचिव बजरंग प्रसाद सिंह के अनुसार यज्ञ में आर्थिक सहित अन्य सभी प्रकार के सहयोग में सबकी भागीदारी है। सभी वर्गों से लोगों की आस्था जुड़ी है। सभी की सक्रीय सहभागिता भी है। कलश यात्रा का अनुष्ठान जैसे ही पूरा हुआ कि पण्डित शास्त्री ने श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया, जो खीर स्वरूप में था।
471 total views, 1 views today